खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट डायवर्ट, दो फ्लाइट कैंसिल; दस दिसंबर तक इन शहरों के लिए विमान सेवा नहीं

खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट डायवर्ट, दो फ्लाइट कैंसिल; दस दिसंबर तक इन शहरों के लिए विमान सेवा नहीं

PATNA-   बंगाल की खाड़ी से उठा मिचौंग एक गंभीर चक्रवाती तूफान अब लौट चुका है लेकिन इससे सूबे का मौसम बिगड़ गया है. कोहरे के आगोश में लिपटा पटना और दरभंगा,विजिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी,अलसुबह से छाया कोहरा, घने कोहरे से फसलों को होगा फायदा,कोहरे और शीत लहर की वजह से सर्दी भी बढ़ी. लेकिन  मौसम का असर अब फ्लाइट्स पर भी पड़ रहा है.दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दो विमानों को गुरुवार को रद्द कर दिया गया. इस कारण इन दोनों विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों के अंतिम क्षण में विमान के रद्द होने से अफरातफरी का माहौल बना रहा.दरभंगा एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी के कारण मुंबई से दरभंगा आने वाली एसजी 115 फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया गया. 

विमान के दरभंगा पहुंचने को लेकर शाम साढ़े पांच बजे का समय दर्शाया जा रहा था. इस वजह से दरभंगा से मुंबई तक की यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर यात्री इंतजार करते रहे, यात्रियों का कहना है कि दरभंगा से कोलकाता, दरभंगा से हैदराबाद, दरभंगा से अहमदाबाद की फ्लाइट 8 दिसंबर को स्पाइसजेट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं बताई जा रही है. इतना ही नहीं दरभंगा से चेन्नई के लिए 8 और 10 दिसंबर को स्पाइसजेट की वेबसाइट पर कोई विमान उपलब्ध नहीं है.

दिल्ली से दरभंगा आनेवाली फ्लाइट (एसजी 8495) को रद्द किए जाने से यात्रियों में काफी नाराजगी देखी गई. हैदराबाद से विमान दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचा था। लेकिन, विजिबिलिटी काफी कम हो जाने से दरभंगा से हैदराबाद जानेवाली फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद के लिए फ्लाइट को रद्द किए जाने से यात्री परेशान रहे. दरभंगा एयरपोर्ट पर दृश्यता घट कर पांच सौ मीटर रह गई थी. इस सम्बंध में स्पाइजेट से अपने साइट पर विमान के डायवर्ट किये जाने सूचना लगा कर यात्रियों को विमान के डायवर्ट होने की जानकारी देते हुए बताया कि दरभंगा में खराब मौसम रहने व एयरपोर्ट पर विजिबलिटी कम रहने के कारण विमान को पटना डायवर्ट किया जा रहा है.