UP NEWS: बरेली के पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धमाका हो गया जिसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में आबादी के बीच अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी जिसमें बुधवार शाम जोरदार धमाका हो गया इससे पांच घर जमदोंज हो गए मलबे में दबने और झुलसने से महिला व उसके दो मासूम बेटे समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हालांकि अभी इनमें से एक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे में कई अन्य लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
एसपी ने बताया की दो भाई नाजिम और नाजिश शाह कल्याणपुर के रहमान शाह के घर में बगैर लाइसेंस के पटाखा फैक्ट्री चलवा रहे थे पटाखे बनाने के साथ यहां पर भंडारण भी किया जाता था नासिर का भाई नाजिम रहमान का दामाद है शाम करीब 4:00 बजे अचानक पटाखे में तेज धमाका हो गया इससे रहमान के घर समेत पड़ोसी मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू शाह इसरार रुखसार वह बाबू शाह के घर भी जमीदोज हो गए। मलबे में दबने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में जब धमाका हुआ वह इतना जोरदार था की पांच मकान देखते ही देखते ढह गए यही नहीं इसके साथ ही आसपास के घरों और धर्मस्थलों की दीवारों में भी दरारें आ गए घरों की खिड़कियों में लगे शीशे टूटकर पूरी तरह से बिखर गए। एसपी ने धमाके में लापरवाही मानते हुए सिरौली इंस्पेक्टर रवि कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है वही कायन ने पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है साथ ही एसएसपी ने बताया कि एफओ चंद्र मोहन शर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।