गया में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक, 9 से 12 सितंबर तक होना है आयोजन

गया में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक, 9 से 12 सितंबर तक होना है आयोजन

GAYA : खेल विभाग बिहार सरकार बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 सितंबर तक आयोजित होगी प्रतियोगिता के सफल संचालन न हेतु विभिन्न जिला खेल पदाधिकारी  नरेश कुमार चौहान की अध्यक्षता में विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी एवं विभिन्न खेल विद्या के संयोजकों के साथ बैठक जिला खेल भवन में आयोजित हुई प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतू  विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। इसी प्रतियोगिता के आधार पर  राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिए गया टीम की घोषणा की जाएगी।

प्रतियोगिता में 400 विद्यालय की 5000 खिलाड़ी लगभग  जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं एथलेटिक्स में कल 176 विद्यालय, कबड्डी में 62 विद्यालय, खो खो में 52 विद्यालय, फुटबॉल में 28 विद्यालय, वॉलीबॉल में 24 विद्यालय शामिल हैं। 09 सितम्बर 24 को खेल परिसर स्टेडियम गया। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंडर 14/17/19 बालक बालिका वर्ग मे यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।

इस प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स, कबड्डी, खोखो, बैडमिंटन, टेटे. बॉलीबॉल, कुशती, भारोत्तोलन, तैकवांडो, कराते, क्रिकेट, हैंडबॉल, yoga, वुशू  फुटबॉल, बास्केटबॉल आदि खेल विधाओं का आयोजन किया जाएगा। आनंद शंकर तिवारी  शरीरिक शिक्षा शिक्षक एवं जितेंद्र कुमार शरीरिक शिक्षा शिक्षक को संयोजक और सह संयोजक बनाया गया हैं|  डॉ त्यागराजन एस. एम., भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, गया के द्वारा 9-9-24 को खेल परिसर स्टेडियम, गया मे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया जायेगा।

रिपोर्ट - मनोज कुमार


Editor's Picks