मंत्री नीरज कुमार का तेजस्वी यादव को पढ़ने की सलाह, भेजा आदर्श मनोहर पोथी
PATNA : नीतीश सरकार में सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पढ़ाई करने की सलाह देते हुए एक चिट्टी लिखी है। चिट्टी के साथ ही उन्होंने तेजस्वी के लिए आदर्श मनोहर पोथी और ऑल इन वन नामक एक पुस्तक भेजी है।
पत्र में नीरज कुमार ने लिखा है कि राजनैतिक विरोधी रहने के बावजदू सलाह देना धर्म होता है। राजनैतिक ज्ञान से पहले साक्षर/अक्षर ज्ञान का होना जरुरी है। इसे लेकर मैं आपके लिए यह पुस्तक भेज रहा हूं।
बता दें इनदिनों बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार चल रहा है। जदयू की ओर से पिछले दिनों 15 राजद शासन वनाम 15 साल एनडीए सरकार का पोस्टर लगाया था। इसमें राजद के 15 साल के शासन के दौरान हुए अपराध समेत अन्य कार्यों को दिखाया गया था।
वहीं इसके जवाब में राजद की ओर से भी पोस्टर लगाया गया। जिसमें नीतीश शासन में व्याप्त भ्रष्टाचार आदि बातों का उल्लेख किया गया। इस पोस्टर में जो बाते लिखी थी उनमें कई शाब्दिक गड़बड़िया थी।
मंत्री नीरज कुमार ने उन्हीं गलितयों को कोट करते हुए तेजस्वी यादव को यह पत्र और पुस्तके भेजी हैं।