विधायक अजीत शर्मा ने 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का किया उद्धाटन, कहा - जनता के सहायता के लिए हमेशा रहूंगा तैयार
BHAGALPUR : भागलपुर के माननीय विधायक अजीत शर्मा जी ने आज अपनी अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत वार्ड संख्या 18 में बूढ़ानाथ मन्दिर के समीप 14,99,400/- रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने कहा कि विगत दस बर्षों से मेरा यह प्रयास रहा है कि मैं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास कोष का उपयोग वैसे क्षेत्र में करूँ जहाँ की जनता को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। इस सामुदायिक भवन का निर्माण हो जाने से दूर-दराज से आये शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को आवासन की सुविधा प्राप्त होगी तथा विशेषकर महिलाओं को इसका लाभ ज्यादा मिल सकेगा। मैं हमेशा भागलपुर की जनता के प्रति कृतज्ञ हूँ, उनकी जो भी समस्याएँ होगी मैं उसका निश्चित तौर पर सामाधान करता रहूँगा।
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो मुझ पर विश्वास कर तीन बार मुझे विधायक चुना है मैं उसी शक्ति के आधार पर चाहे सदन में हो चाहे कोई और फोरम सभी जगहों पर भागलपुर की आवाज बनता हूँ। मुझे यह शक्ति प्रदान करने के लिए भागलपुर शहर की जनता को मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ कि किसी भी संकट के समय मुझे भागलपुर की जनता अपने साथ पाएगी। इस क्षेत्र के निवासियों ने विधायक श्री शर्मा द्वारा अपने कोष से इस सामुदायिक भवन के निर्माण किये जाने पर अपना आभार प्रकट किया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर उप महापौर डा. मो. सलाहउद्दीन, मुकेश कुमार यादव, पार्षद संजय कुमार सिन्हा, पंकज कुमार झा, पूर्व पार्षद विधुबाला सिंह, कल्पना ठाकुर, रविन्द्रनाथ यादव, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, जयशंकर ठाकुर, मनोज सिंह मायकल, देवकान्त झा, अमित यादव, रजनीकान्त झा, ठाकुर मोहित सिंह, उमा घोष इत्यादि उपस्थित थे।
REPORT - BALMUKUND KUMAR