मोतिहारी पुलिस ने ठेकेदार हत्याकांड का 48 घंटे में किया खुलासा, शूटर के साथ लाइनर को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए ठेकेदार हत्याकांड का उदभेदन किया है। पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे के अंदर ठेकेदार हत्याकांड में लाइनर व शूटर को पैसा ट्रांसफर करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है। एसपी द्वारा गठित एसआईटी हत्या में शामिल और अपराधियों की पहचान कर पुलिस उसके ठिकाने पर छपेमारी में जुटी है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया की ठेकेदारी के वर्चस्व को लेकर दो दिन पूर्व ठेकेदार राजीव की हत्या हुई थी। 

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने चकिया थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व ठेकेदार राजीव कुमार की अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया। ठेकेदार के परिजनों के आवेदन पर 5 नामजद व अज्ञात के विरुद प्राथमिकी दर्ज कराया गया। घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने घटना के 48 घंटा के अंदर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर छतौनी बस स्टैंड से ठीकेदार हत्याकांड का लाइनर व शूटर की पैसा ट्रांसफर करने वाले अपराधी रूपेश सिंह को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अपराधी के मोबाइल में शूटर के पैसा ट्रांसफर करने सहित कई अहम सुराग  मिले है। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समझ स्वीकार किया है कि ठीकेदारी के वर्चस्व को लेकर ठेकेदार की हत्या किया गया है। वही अपराधी से मिले सुराग पर पुलिस अग्रेतर करवाई में जुटी है। एसपी ने बताया कि घटना में नामजद आरोपियों के विरुद वैज्ञानिक तरीके से जांच किया जा रहा है। साक्ष्य मिलते ही गिरफ्तार किया जाएगा। वही घटना में शामिल अपराधियो की पहचान कर उनके ठिकाने पर छापेमरी की जा रही है।

ठीकेदार हत्याकांड का लाइनर केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चुरामन गांव का अनिरुद्ध सिंह का पुत्र रूपेश सिंह बताया जा रहा है। एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम में सहायक पुलिस उपाधीक्षक श्री राज,अरेराज डीएसपी रंजन कुमार,पीपरा कोठी मनोज कुमार ,चकिया धनन्जय कुमार,कोटवा अनुज कुमार,तकनीकी शाखा पुअनि अखिलेश कुमार मिश्र व मनीष कुमार द्वारा करवाई किया गया।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट