मोतिहारी पुलिस ने एक साथ 14 लूट और डकैती कांड का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बैंक का फिल्ड ऑफिसर निकला गिरोह का सरगना

मोतिहारी पुलिस ने एक साथ 14 लूट और डकैती कांड का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, बैंक का फिल्ड ऑफिसर निकला गिरोह का सरगना

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मोतिहारी जिला के एक दर्जन फाइनेंस कंपनी लूट कांड के साथ साथ बेतिया व बगहा में हुए कई लूट कांड का खुलासा किया है। पुलिस ने पिछले दिनों हरसिद्धि में हुए फाइनेंस कंपनी के डकैती का खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की गई डेढ़ लाख रुपया के साथ हथियार ,कारतूस व लूट में प्रयुक्त किया गया दो बाइक भी बरामद किया है। वहीँ हरसिद्धि में स्पंदना फाइनेंस में हुए 8 लाख की डकैती सहित जिला के कई लूट कांड का सरगना उसी बैंक का फील्ड ऑफीसर निकला है। मोतिहारी एसपी के द्वारा अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई किया है।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार ने बताया कि 10 जुलाई को हरसिद्धि थाना क्षेत्र के स्पंदना  स्फूर्ति फाइनेंस कम्पनी से हुई लगभग 8 लाख की लूट कांड का पुलिस ने सफल उदभेदन कर लिया है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्य के तहत करवाई करते हुए लूट के डेढ़ लाख रुपया, लूट में प्रयोग किये गए दो बाइक , एक देशी कट्टा,कारतूस सहित दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियो में एक लूट हुए फाइनेंस कम्पनी का फील्ड ऑफीसर ही बताया जा रहा है। फील्ड ऑफिसर ही लूट कांड का मुख्य सरगना निकला, जो अपराधियो के साथ मिलकर जिला के कई लूट कांड को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि मोतिहारी,बेतिया,बगहा में 14 लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस गिरफ्तार दोनो अपराधियो ने पुलिस के समक्ष बड़ी खुलासा करते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूट कांड में और भी बैंक कर्मी की शामिल होने का खुलासा हुआ है। पुलिस अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए लगातार मोतिहारी व बेतिया में छापेमारी में जुटी है। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान बेतिया जिला के बल्थर थाना क्षेत्र का अप्पू कुमार व बगहा जिला के भैरव गंज थाना क्षेत्र का अनीश राज के रूप में किया गया। गिरफ्तार अप्पू कुमार लूट हुई बैंक का फील्ड ऑफीसर बताया जा रहा है।

छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर के के गुप्ता, हरसिद्धि थाना अध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि रविरंजन कुमार ,चौकीदार तफ़्सीर सहित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे। एक साथ 14 लूट कांडों का खुलासा करने को लेकर एसआईटी टीम में शामिल पदाधिकारी को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks