मोतिहारी पुलिस की तत्परता से टल गया बड़ा हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने सात अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से टल गयी। मोतिहारी एसपी ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद होने की सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना पुलिस को त्वरित घटनास्थल पर भेजा। डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस समय रहते पहुँचकर बड़ी वारदात होने से बचा लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 अपराधियों को एक बंदूक,एक देशी कट्टा व 06 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है। घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ सोहरैया गांव की बतायी जा रही है। दो पक्षों के जमीनी विवाद में हथियार व गोली लेकर अपराधी पहुंचे थे।

मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 04 सोहरहिया गांव मे दो पक्षो में जमीनी विवाद था। जिसको लेकर मारपीट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही अरेरज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में पहाडपुर पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक एकनाली बंदूक, एक देशी कट्टा व छः जिंदा कारतूस सहित दोनो पक्षो से सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मुक्ति महतो, तारकेश्वर कुमार,रामबाबू कुमार,टूना कुमार,भागवत महतो,जोगल महतो,गुलशन कुमार शामिल है।

बताया जाता है कि  भूमि विवाद को लेकर मुक्ति महतो व गोगल महतो के बीच शनिवार की शाम मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे बड़ी घटना होने से बचा लिया गया। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट