पूर्व मंत्री- वीआईपी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मर्डर , "चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या"-SDPO
दरभंगा- वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिताजी जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या उनके बिरौल स्थित निजी आवास पर कर दी गई है। हमला धारदार हथियार से किया गया। मौके पर घर के समान बिखरे पड़े है। बताया जता है कि देर रात घर मे घुसे अपराधियो ने मुकेश सहनी के घर हमलावरों धारदार हथियार से उनके सोए पिता पर हमला कर दिया है।
मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी सहित बिरौल सहित थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला है। मृतक जीतन सहनी अपने घर मे सो रहे थे इस दौरान चोरी की नीयत से घर में घुसे अपराधियों ने विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।
मुकेश सहनी भी दरभंगा अपने घर के लिए निकल चुके है। घटना के वक्त घर मे मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अकेले ही घर मे थे.
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर