पटना के मुसल्लहपुर में खोला गया नया पुलिस स्टेशन, एसपी ने किया उद्घाटन

PATNA: बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस महकमा अब एक्शन में आ रही है। पुलिस के द्वारा लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए पुलिस स्टेशनों को खोला जा रहा है। इसी दौरान राजधानी पटना में भी नए पुलिस स्टेशन को खोला गया है।
दरअसल, वरिय पुलिस के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर राजधानी के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नए पुलिस स्टेशन खोले जा रहे है। इसको लेकर पटना सिटी के मुसल्लहपुर इलाके में नया पुलिस स्टेशन बनाया गया। जहां SP द्वारा इस PO का उद्घाटन किया गया।
बता दें कि, इस मौके पर DSP समेत PO में तैनात किए गए दर्जनों पुलिस के जवान और गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं नया PO खुलने से इलाके के लोगो में खुशी देखी गई। लोगों का मानना है कि इलाके में पुलिस स्टेशन खोलने के बाद अपराध में कमी आएगी।
वहीं SP ने बताया कि इलाके में बढ़ते जनसंख्या को देखते हुए नए थाना भवन का निर्माण किया गया। जिससे मुसल्लहपुर इलाके में होने वाले वारदात में कमी आयेगी और क्राइम पूरी तरह कंट्रोल रहेगा। आस पास कोई वारदात की घटना होने पर पुलिस के जवानों द्वारा तत्काल करवाई की जाएगी।