मुजफ्फरपुर पुलिस ने कामेश्वर पासवान हत्याकांड का किया उद्भेदन, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां बीते दिनों गला रेत कर एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद मुजफ्फरपुर जिले के सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने लगातार मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को धर दबोचा है।
बताते चलें कि पूरा मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र के भटोलिया गांव की है। जहां बीते दिनों एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों द्वारा गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। वही मामले के मुख्य आरोपी को अब पुलिस ने धर दबोचा है। जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पिछले दिनों सरैया थाना क्षेत्र के भटोलिया गांव में धारदार हथियार से गला काट कर कामेश्वर पासवान की हत्या कर दिया गया था।
जांच के क्रम में पता चला कि सोए हुए स्थिति में मृतक कामेश्वर पासवान का साथी बहिलवारा निवासी मोहन झा ने ही धारदार हथियार से हत्या कर भाग गया था। जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट