मुज़फरपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत शख्स को महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुज़फरपुर पुलिस ने फिरौती के लिए अपहृत शख्स को महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद,  दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से 7 लाख़ रुपए फिरौती के लिए अपहृत व्यक्ति को मुजफ्फरपुर पुलिस ने घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। वहीँ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि बोचहा थाना क्षेत्र निवासी राधा देवी द्वारा एक आवेदन अहियापुर थाना को प्राप्त हुआ था। जिसमे बताया गया था कि उनके पति हरेंद्र सहनी का अपहरण कुछ लोगो के द्वारा अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के नजदीक से कर लिया गया है और अपहरणकर्ता द्वारा बतौर फिरौती 7 लाख़ रुपए की मांग की गई है।

मामले में आवेदन प्राप्त होते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। वहीँ एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह कर रही थीं। साथ में अहियापुर थाना की पुलिस को भी टीम में शामिल किया गया। जिसके बाद लगातार विशेष टीम अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया। इसी दौरान तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर विशेष टीम ने घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर अपहृत व्यक्ती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ टाऊन टू के विनिता सिंह ने बताया कि कल बोचहा थाना क्षेत्र के निवासी हरेंद्र सहनी का अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के समीप से कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के बाद अपहृत व्यक्ति के पत्नी से अपहरणकर्ताओं के द्वारा बतौर ₹7  फिरौती की मांग की गई थी। जिसको लेकर अपहृत व्यक्ति के पत्नी के द्वारा अहियापुर थाना को एक आवेदन प्राप्त हुआ था।

कहा की मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु की गई और घटना के महज कुछ ही घंटों के अंदर दो अपहरणकर्ता को अहियापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर अपहृत व्यक्ती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ निवासी विक्रम कुमार और शभु राय के रुप में हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी को पूछताछ के बाद आज़ न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks