NALANDA CRIME NEWS : नालंदा में बेख़ौफ़ चोरों ने मचाया तांडव, बंद घर का ताला तोड़कर की 6 लाख के सामान की चोरी
NALANDA : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं.-51 चकदिलावर मोहल्ले में बदमाशों ने घर में घुसकर चोरी की भीषण घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने 3 लाख के जेवरात समेत करीब 6 लाख के सामान को चुरा लिया। पीड़ित विजय पासवान के पुत्र राकेश कुमार ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर चाबी दादी को देकर बुधवार की शाम अपनी निजी क्लिनिक में ड्यूटी पर चला गया था।
वह हर दिन की तरह अपनी ड्यूटी पर शाम के वक्त घर बंद कर चला गया था। सुबह चाचा-चाची से पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ। इसके बाद आनन-फानन में घर पहुंचे, जहां देखा कि कमरे के अंदर रखा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। स्टोर वेल में रखा सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल 6 लाख की संपत्ति की बदमाशों ने चोरी कर ली है। कांसा और पीतल के बर्तन के साथ कीमती कपड़े भी चोरी कर ली गई है।
बताया गया की राकेश की पत्नी मायके चली गयी है। माता-पिता भी दूसरे राज्य में काम के सिलसिले में गए हुए हैं। बदमाशों ने चोरी की घटना के वक्त पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। ताकि, कोई आवाज सुनाई देने पर भी वे लोग घर से बाहर न निकल पाए। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
नालंदा से राज की रिपोर्ट