NAWADA CRIME : जंगल में युवक की शव को पुलिस ने किया बरामद, शराब के मामले में लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका
NAWADA : नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पहाड़ के गोविंदपुर थाना जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया है, जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है. मृतक की पहचान गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी स्वर्गीय रामविलास राजवंशी के 35 वर्षीय पुत्र राजन राजवंशी के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि गोविंदपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में एक शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, अपर थाना अध्यक्ष सुबोध पासवान, एसआई ललन राम के अलावा अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर इसकी सूचना रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार एवं नवादा एफएसएल टीम को दी। एफएसएल टीम ने शव के इर्द गिर्द पड़े चीजों का जांच किया. जहां मौके से कई जोड़ी चप्पल एवं टोटी लगा हुआ शराब निर्माण में उपयुक्त एक ड्रम को बरामद किया है.
रजौली एसडीपीओ के समक्ष पूररी कागजी कार्रवाई के बाद काफी मशक्कत के साथ शव को पहाड़ पर से नीचे उतारकर सड़क पर लाया गया. जहां पहले से शव का इंतजार कर रहे मृतक की पत्नी शोभा देवी, माता चिंता देवी एवं साथ में रहे अन्य परिजन शव को देखते के साथ दहाड़ मार मार कर रोने लगी.
परिजनों ने बताया कि वह घर से बोलकर निकला था कि काम के लिए जा रहे है. और गुरुवार को मृत अवस्था में शव बरामद किया गया है. जहां परिवार के लोगों के द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है. वही हत्या का आरोप लगाने के बाद परिवार के लोगों ने कहा है कि दो-तीन लोगों ने मिलकर मारपीट किया जिसके कारण ही मौत हुई है.
वही इधर सूत्र के द्वारा बताया जाता है कि कुछ शराब की विवाद भी है. उसमें युवक की पिटाई की गई है.और शराब लेनदेन को लेकर ही विवाद हुई है जिसमें युवक की हत्या की गई है. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी भी प्रकार से नहीं की जा रही है.
इस पूरी घटना पर थाना प्रभारी राजीव कुमार पटेल ने कहा है कि आवेदन के आधार पर जांच सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल मामला में मृतक की शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के द्वारा जो आरोप लगाया जा रहा है उसकी भी जांच की जाएगी.
REPORT - AMAN SINHA