नेहा भसीन ने बिकिनी में ढाया कहर, फोटो शेयर करते हुए लिखा-"धूप में भीगना फिर वापस पीसना”

नेहा भसीन ने बिकिनी में ढाया कहर, फोटो शेयर करते हुए लिखा-"धूप में भीगना फिर वापस पीसना”

डेस्क- प्लेबैक सिंगर नेहा भसीन कुछ हफ्ते पहले 40 साल की हो गईं. 

अपने जन्मदिन पर नेहा ने अपने सपनों के बारे में बताया.

भसीन ने कई बातों का खुलासा करते हुए कहा कि माँ बनने की उसकी कोई योजना नहीं है. ये तेजी से वायरल हो रहा है. 

नेहा ने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक हॉट वीडियो जारी किया है जिसमें वह ब्लू बिकिनी में कहर ढा रही है.

 वीडियो में नेहा नीले रंग की धारीदार बिकनी में दिखाई दे रहा है

वीडियो में नेहा भसीन को अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट किया है. नेहा ने रील का कैप्शन देते हुए लिखा है कि  “धूप में भीगना फिर वापस पीसना”

नेहा भसीन ने कुछ फोटो भी शेयर किया है. 

फोटो में भसीन ने कई तरह  के पोज दिए हैं.

नेहा ने फोटो के कैप्शन में लिखा, मेरे बारे में आपकी राय यह तय नहीं करेगी कि मैं कौन हूं.

Editor's Picks