ससुराल में फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता, इसी साल 27 अप्रैल को हुई थी शादी

ससुराल में फंदे पर लटकी मिली नवविवाहिता,  इसी साल 27 अप्रैल को हुई थी शादी

BETIAAH : प. चम्पारण के बेतिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक विवाहिता की हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए हैं। विवाहिता का फंदे से लटका शव बरामद किया गया है।नौतन थाना के मलाही टोला गांव की घटना बताई जा रही है।मृतका का परिजन ससुराल वालों पर हत्या कर शव फंदे से लटका देने का आरोप लगा रहे हैं। 

ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक नवविवाहिता मलाही टोला के संजय कुमार मुखिया की पत्नी मीरा देवी (20) थी।उसकी शादी बीते 27 अप्रैल को ही हुई थी।  हत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है। 

मृतका की मां झून्नी देवी ने बताया कि ससुराल वालों ने उनकी लड़की की हत्या कर शव को दुपट्टे से लटका दिया है। वहीं पुलिस का भी मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।विवाहिता की हत्या कर ससुराल वालों ने उसे फंदे से लटका दिया है।मृत विवाहिता के  पैर पुरी तरह जमीन से सटे मिले है।पुलिस हर पहलू की बारिकी से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणो का खुलासा होगा।

REPORT - ASHISH

Editor's Picks