हवा में एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की खबर से मचा हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट को किया गया इमरजेंसी घोषित, खतरे में थी 175 जिंदगी

हवा में एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की खबर से मचा हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट को किया गया इमरजेंसी घोषित, खतरे में थी 175 जिंदगी

NEW DELHI : नई दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब 175 यात्रियों को लेकर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। हालांकि, गनिमत यह रही कि फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करा दिया गया। जिसके बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की 807 फ्लाइट बंगलुरू से दिल्ली आ रही थी। उड़ान के दौरान ही फ्लाइट की एसी यूनिट में आग की सूचना मिली। इससे फ्लाइट के साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरती गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर 5.52 मिनट पर फ्लाइट में आग की सूचना मिली थी। 

इसके बाद फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी गई। हालांकि, 6.52 मिनट पर फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवा लिया गया। इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित फ्लाइट से बाहर आ गए।

एयर इंडिया ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और बताया है कि इस उड़ान के सभी यात्रा सुरक्षित हैं। सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य को रवाना हो गए हैं।

Editor's Picks