कटिहार के NH-SH पर किसानों का हुआ कब्जा, प्रशासन-पुलिस को जारी करना पड़ा कार्रवाई का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

KATIHAR : कटिहार में एनएच और एसएच पर इन दिनों पीला आतंक का कब्जा है। दरअसल मक्का अंचल कहे जाने वाले इस इलाके में बड़े पैमाने पर मक्का फलन के बाद लोग अब घरों के आंगन में जगह नहीं होने का हवाला देते हुए सड़क पर ही मकई के दाना सुखा रहे हैं। 

इस इलाके के लिए यह कहानी कोई नई नहीं है, हर साल ऐसा होता रहा है। सड़क पर इस तरह से मकई के अतिक्रमण होने के कारण कई बड़ी दुर्घटना पहले भी हो चुका है मगर लोग इससे कोई सबक लेना नहीं चाहते हैं और बदस्तूर इसी तरह से सड़क पर कब्जा करके मकई सुखाते हैं, इसी पर कटिहार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने इस बार कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम और एसपी ने मिलकर जॉइंट ऑर्डर निकालते हुए पहले सड़क पर मक्का सुखाने वालों को नोटिस और फिर सुधार नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर बढ़ते दुर्घटना को लेकर मकई द्वारा किए गए अतिक्रमण एक बड़ी बजह है इस लिए इसे लेकर प्रशासन गंभीर है और अब ऐसा करने वालों पर चिन्हित कर कार्रवाई किया जाएगा।