पटना-गया एनएच निर्माण कार्य में तेजी लाए NHAI और रेलवे, जनहित याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
PATNA : पटना-गया एनएच निर्माण की मॉनिटरिंग करने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और भारतीय रेल को आदेश दिया है कि जहानाबाद , मखदुमपुर और गया शहर के बाहर से जाने वाली बाइपासों का निर्माण में तेजी लाए ।
चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन की खंडपीठ ने एडवोकेट विकास कुमार एवं प्रतिज्ञा नामक संस्था की ओर से दायर जनहित याचिकाओं की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया । हाईकोर्ट ने उपरोक्त बाईपासों के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट 8 अप्रैल,2024 तक दायर करने का भी निर्देश दिया है ।