नीतीश कुमार के लाडले विधायक की फिर फिसली जुबान, क्षेत्र के सांसद को बताया 'बुड़बक'

BHAGALPUR : भागलपुर जिला से गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू के वरिष्ठ नेता और बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने आज नवगछिया के अनुमंडल कार्यालय परिसर में पत्रकारों द्वारा लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने की सवाल पर भागलपुर सांसद अजय मंडल को बु़ड़बक बता दिया है. 

बता दें कि करीब 15 दिन पहले फोन पर विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को बताया था कि आगामी लोकसभा चुनाव (2024) में वह सांसद का चुनाव लड़ेंगे. नवगछिया में पत्रकारों ने जब विधायक से कहा कि- सांसद अजय मंडल अपना पकड़ क्षेत्र में मजबूत करते जा रहे हैं तो, इसी बात पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को बुड़बक बता दिया। 

वहीं अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बाढ़ का प्रभाव हमारे क्षेत्र में नहीं है. कहीं-कहीं बाढ़ है. बाढ़ का पानी जहां है, वहां रिलीप, सबको मुआवजा दिया जाएगा. जहां घर द्वार कट रहा है उसका भी इंतजाम किया जा रहा है.