नियोजित शिक्षकों के पक्ष में खड़ी हुईं पटना मेयर....सीएम नीतीश से करेंगी मुलाकात
PATNA: बिहार में नियोजित शिक्षकों के आँदोलन की वजह से सरकार सकते में है।विधानपरिषद में आज डिप्टी सीएम ने ऐलान कर दिया है कि बहुत जल्द शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोतरी की जाएगी।बावजूद इसके नियोजित शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हैं।इधर नियोजित शिक्षकों ने आज पटना की मेयर सीता साहू से मुलाकात किया है। हड़ताली शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ शिक्षक संघ ने मेयर से मिलकर अपनी बात रखी है।इसके बाद मेयर शिक्षकों के साथ खड़ी हो गयी हैं। मेयर ने शिक्षकों को भरोसा दिया कि उनकी मांग के समर्थन में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी।
नियोजित शिक्षकों ने मेयर को बताया कि ने अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं। वहीं सरकार उनपर दमानात्मक कार्रवाई कर रही है। शिक्षकों को सस्पेंड किया जा रहा है और उनपर केस भी ठोका जा रहा है।मेयर शिक्षकों की बात सुनने के बाद यथा संभव मदद का भरोसा दिया।मेयर ने कहा कि शिक्षकों पर किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे।
पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सुधीर कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अपनी चार सूत्री मांगों व तथा अधिकारियों द्वारा नियोजित शिक्षकों पर लगातार किये जा रहे दामनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने को लेकर पटना की प्रथम नागरिक व मेयर सीता साहू, उप महापौर मीरा देवी, सशक्त स्थाई के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष सिन्हा व वार्ड पार्षदों से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की।
मुलाकात के बाद जिला संघ के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि मेयर, उपमहापौर समेत जनप्रतिनिधियों ने हमारी मांगों को गौर से सुना और आश्वस्त किया कि वे आपकी मांगों के साथ हैं तथा इस संबंध में माननीय मुुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिख कर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भी अनुरोध करेंगे। मेयर समेत सबों ने भी आश्वस्त किया कि नियोजित शिक्षकों पर कार्रवाई संबंधित कोई भी अनुशंसा यदि आती है तो हम उस पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमंडलीय सचिव चंद्रकिशोर कुमार, जयनंदन कुमार, गौतम महात्मा, मृत्युंजय कुमार, धीरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, बाघेल सिंह, नम्रता कुमारी, सुबोध कुमार, संतोष कुमार, शशांक कुमार सहित कई दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थीं।