एसटीएफ की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल, कई मामले दर्ज

एसटीएफ की गिरफ्त में आया कुख्यात बदमाश, जिले के टॉप 10 अपराधी में शामिल, कई मामले दर्ज

पटना. आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्त में आया अपराधी अपने जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में है. बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम द्वारा औरंगाबाद जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी (टॉप-10) (1) पप्पु यादव उर्फ प्रिंस राज जो रामचंद्र सिंह का पुत्र और रातुविगहा निवासी है और मोनु कुमार राम उर्फ वेगंवा जो संजय राम का पुत्र है और कुली क्वार्टर निवासी है, उन्हें गिरफ्तार किया है. 

दोनों थाना डालमिया नगर जिला रोहतास को बारूण (औरंगाबाद) थाना कांड संख्या 283/19 दिनांक 24.11.19 धारा 392 भा०द०वि० में औरंगाबाद जिला के बारूण थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि कुख्यात अपराधी पप्पु यादव उर्फ प्रिंस राज के विरूद्ध औरंगाबाद जिला के बारूण में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं।