विप चुनाव की लड़ाई में अब ओवैसी की पार्टी ने भी पेश की दावेदारी, कर दी बड़ी घोषणा

KISHANGANJ : बिहार में होने वाले विधान परिषद के चुनाव और बोचहां विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी शामिल हो गई है पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी उपचुनाव के साथ विधान परिषद चुनाव में भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।

किशनगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में अख्तरुल इमान के कहा कि विधानसभा चुनाव में सीमांचल व किशनगंज में पार्टी को बड़ी सफलता मिली थी। अब पूरे बिहार में इसका विस्तार करने की तैयारी है। अख्तरुल इमान ने कहा कि बिहार के शोषित, वंचित एवं अल्पसंख्यकों के बीच बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सहाब की राजनीतिक विचार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। पूरे राज्य में जिला से लेकर पंचायत स्तर तक कार्यकर्ताओं का विश्वास और मनोबल मजबूत हुआ है। यही कारण है कि कार्यकर्ताओं के परामर्श अनुसार पार्टी ने आगामी विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही शहरी निकायों में होने वाले चुनाव में भाग लेने का फैसला किया है।

बोचहां उपचुनाव में भी होगा प्रत्याशी

 किशनगंज से विधायक वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि हम वहां के विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भी अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ता को स्तर पर तैयारी करने का निर्देश देते हुए अधिकार और न्याय की प्राप्ति करने के लिए अपने संघर्ष को तेज करने का निर्देश दिया गया है साथी आगामी गणतंत्र दिवस की झंडा तोलन के लिए जिला एवं प्रखंड अध्यक्ष प्रभारियों को कोई प्रोटोकॉल का पालन करते हुए झंडोत्तोलन कार्यक्रम को संपन्न कराने को निर्देश दिया गया है