भभुआ में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने लॉज में की छापेमारी, 3 युवतियों सहित सात लोगों को किया गिरफ्तार

भभुआ में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने लॉज में की छापेमारी, 3 युवतियों सहित सात लोगों को किया गिरफ्तार

KAIMUR : जिले के भभुआ शहर के सत्यम साईं लॉज में आज पुलिस की ओर से छापेमारी की गई। जहाँ दर्जनों की संख्या में मौजूद युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़ गए युवक,युवती से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रहीं हैं। 

इस मामले पर जानकारी देते हुऐ भभुआ अनुमंडल एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बाईपास इलाके के सत्यम सांई लॉज में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। 

इस सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से सत्यम साईं लॉज में छापामारी की गई। वहीं छापेमारी के दौरान 3 युवक और 3 युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। वहीँ लॉज संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

जिसके बबाद सभी को थाने पर लाया गया हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामलें को लेकर हिरासत में लिए गएँ सभी से युवक युवती से पुछताछ की जा रहीं हैं। वहीं मामलें की सत्यापन करने को लेकर जांच किया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से मौज मस्ती करनेवालों युवाओं के बीच हड़कंप मच गया है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट 

Editor's Picks