मकर संक्रांति को लेकर कड़ाके की ठंड और घोर कोहरे पर भारी पड़ी आस्था, गंगा घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
BHAGALPUR : आज मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इसके मद्देनजर जहाँ नदियों में स्नान कर दान पूण्य करते हैं। वहीँ स्नान के बाद दही-चुडा और तिलकूट खाने की परम्परा है। इस कड़ी में भागलपुर में मकर संक्रांति के दिन कड़ाके की ठंड और घोर कोहरा होने पर भी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर गंगा स्नान करने वाले भक्तों की भीड सुबह से ही गंगा घाट में उमड गई है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाने एवं भगवान् भास्कर को जल चढाकर दान पुन करने से सारी मनोकामनाएं पुर्ण होती है।
इसलिए बिहार झारखंड सहित अन्य जगहों के शिव भक्त गंगा स्नान करने अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा घाट पहुंचे हैं। जो गंगा में स्नान कर दान पूण्य कर रहे हैं। साथ ही अपने परिजनों के सुख सांति की कामना भी करते हैं।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट