ठनका गिरने से एक किशोर की मौत, दो झुलसे, हालत गंभीर

ठनका गिरने से एक किशोर की मौत, दो झुलसे, हालत गंभीर

गोपालगंज : बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर गुरुवार ठनका गिरने से एक किशोर की मौत हो गई, जबकि युवति सहित दो लोग झुलस गए। झुलसे दोनों लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के चिउटाहा गांव निवासी कमल रावत का 13 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार अपने स्वजन के साथ खेत में रोपनी का कार्य कर रहा था। इसी बीच वर्षा के साथ ठनका गिरने से किशोर अचेत हो गया। उसे बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

दूसरी तरफ बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा गांव में खेत में कार्य कर रहे तैयब हुसैन व उनकी भतीजी रुकसाना खातून के शरीर पर भी ठनका गिर गया। इससे दोनों झुलस गए। इन्हें आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए बैकुंठपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों झुलसे लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।

रिपोट-मन्नान अहमद

Editor's Picks