बगहा में ऑपरेशन मुस्कान से 42 लोगों के चेहरे पर लौटी ख़ुशी, पुलिस ने लौटाए खोये और चोरी गए मोबाइल

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण की बगहा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 42 लोगों के गुम हुए और चोरी हुये 42 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिकों को सौंपा। इस संबंध मे बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की बगहा पुलिस जिला में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान  के तहत बगहा पुलिस जिला में गुम हुए मोबाइल का वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन की गई। 


इस दौरान 42 मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद 42 मोबाइलों की अनुमानित कीमत 7 लाख बताया गया है। उनके धारकों  की पहचान कर उनको पुलिस मुख्यालय में सौंप दिया गया।  

पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को लेकर आम जनों में काफी उत्साह है और लोग अपने भूले हुए मोबाइल को पाकर मुस्कान के साथ लौट गए। पुलिस के इस कार्य की सराहना भी हो रही हैं।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट