बिजली विभाग के दफ्तर से ऑपरेटर हुआ गायब, अपहरण की आशंका, अधिकारी बोले-ऑन ड्यूटी था, एसपी ने कहा-पुराने मामले में पुलिस लेकर आई थी
गोपालगंज- जिले के नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ स्थित बिजली विभाग के कर्मी संदिग्ध स्थिति में गायब हो गया .वहीं उसकी गायब होने की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों ने नगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है। गायब बिजली कर्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ वार्ड नंबर 24 निवासी मनोज सिंह के 18वर्षीय बेटा रंजीत कुमार सिंह के रूप में की गई।
दरअसल इस संदर्भ में बताया जाता है कि रंजीत कुमार सिंह पिछले 6 वर्षों से अरार स्थित बिजली विभाग में बरौली सब डिविजन के स्विच बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। रोज की तरह शनिवार को वह अपने ड्यूटी पर तैनात था। इसी बीच वह गायब हो गया।
बिजली विभाग के गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने बताया कि चार पांच लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर पहुंचे और ऑपरेटर को अपने साथ लेकर चले गए। वही इसकी सूचना तत्काल अपने अधिकारियों और डायल 112 को दी गई l सूचना पाकर पहुंची डायल 112 की टीम पहुंची और मामले की जानकारी प्राप्त कर थाना को सूचित कर दी। वही इसकी जानकारी होते ही मांझा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता पंकज ठाकुर ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है । दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि रंजीत कुमार सिंह अरार विद्युत शक्ति उपकेंद्र में ऑन ड्यूटी कर रहे थे, जानकारी मिली कि अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया है तब से लेकर हम लोग सरकारी नंबर पर संपर्क कर रहे हैं थे लेकिन रिसीव नहीं हो रहा है।उन्होंने दिए गए आवेदन में कहा कि सरकारी नंबर के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वही इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात से जब बात की तो उन्होंने बताया पुलिस एक मामले में रंजीत कुमार सिंह लेकर आई है। हालांकि उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि किस मामले में पुलिस ने उसे लेकर आई थी।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद