दरभंगा में गोली से जख्मी लोगों से मिले विप में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, कहा बिहार में अपराधियों का है बोलबाला

DARBHANGA : जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद में रविवार की दोपहर में हुई गोलीबारी कांड में घायल हुए तीनों पीड़ित से बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी मिलने पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद हरि सहनी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार की स्थिति दिनों दिन बाद से बदतर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि एक घायल से बात किया तो उन्होंने बताया कि मैं पूजा कर रहा था। इसी बीच पता चला की तरुण पासवान को गोली लगी है तो मैं दौड़ के गया। उसी दौरान मुझे गोली लग गई। वहीं उन्होंने कहा कि दूसरे घायल ने कहा कि मैं सड़क से गुजर रहा था। उसी क्रम में मुझे गोली लग गई।
वही हरि सहनी ने कहा कि इस तरह की वारदात सिर्फ दरभंगा में नहीं हो रही है। यह समस्या बिहार के पूरे कोने-कोने में हो रही है। इसका सिर्फ मात्र एक कारण है। बिहार में चाचा और भतीजे का सरकार है। ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति अपना रहे हैं। कुछ खास वर्ग और लोग को खुश करने के लिए जहां भी घटना घटित होती है। वहां पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिसके कारण वैसे लोगों का मनोबल ऊंचा होता है। यही वजह है कि बिहार के कोने कोने में इस तरह के वारदात को देखने को मिल रहा है। निश्चित तौर पर यह सरकार की नाकामयाबी का परिणाम है।
बताते चले कि रविवार को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के पास आपसी वर्चस्व में गोलीबारी हुई थी। जिसमे नवल ठाकुर, छोटू यादव और तरुण पासवान घायल हो गए। तीनों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही गोलीबारी की सूचना मिलते ही दरभंगा के वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए दो बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। वही पुलिस ने मौके से चार मोटरसाइकिल को बरामद किया है। लोगों की माने तो 8 की संख्या में बदमाश मौके पर घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट