पटना में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने युवक के सिर में मारी तीन गोली

PATNA: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी, लूट, डकैटी और गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पटना सिटी का है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार दी है। घायल युवक का नाम सन्नू बताया जा रहा है।
दरअसल, मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम दरवाजा स्थित बेलवरगंज टमटम पड़ाव का है। जहां सन्नू नामक युवक की अपराधियों ने गोली मार दी है। हालांकि गोली लगने के बाद सन्नू को आसपास के लोग और परिजनों ने आनन फानन में NMCH लेकर गए। जहां उसकी इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार सन्नू को तीन गोलियां सिर में मारी गयी है। मामले की सूचना आलमगंज थाना को दी जा चुकी है। जिसके बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने जामकर जमकर बवाल काटा है। घटना के बाद घटना स्थल के आसपास का माहौल खराब हो गया। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं गंभीर रुप से जख्मी युवक का इलाज जारी है।