औरंगाबाद में दो मंजिले मकान पर शान से लहरा रहा फिलिस्तीनी झंडा, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
AURANGABAD : मोहर्रम के दौरान जुलूस में बिहार के कई जगहों से फिलिस्तीनी झंडा लहराने की मामला सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन इन दिनों औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है की एक दो मंजिला भवन पर फिलिस्तीनी झंडा शान से लहरा रहा है। यह वायरल वीडियो मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खिरियावां के मानव घाट जाने वाली सड़क के इमली टोला की बताई जा रही है। जहां दो मंजिला भवन पर फिलिस्तीन झंडा लहर रहा है। हालांकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस संबंध में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार से टेलिफोनिक बात की गयी तो उन्होंने बताया की एक दो मंजिला भवन पर फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए एक वीडियो हमें भी प्राप्त हुई है। जिसको लेकर जांच कराई जा रही है। उसके उपरांत कार्रवाई किया जाएगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट