PATNA HIGH COURT : बिहार फेडरेशन ऑफ वूमेन लॉयर्स व मेदांता हॉस्पिटल हाईकोर्ट में वकीलों और कर्मियों के लिए लगाएंगे फ्री मेडिकल कैंप, दो दिन चलेगा शिविर

PATNA HIGH COURT : बिहार फेडरेशन ऑफ वूमेन लॉयर्स व मेदांता हॉस्पिटल हाईकोर्ट में वकीलों और कर्मियों के लिए लगाएंगे फ्री मेडिकल कैंप, दो दिन चलेगा शिविर

PATNA : बिहार फेडरेशन ऑफ वूमेन लॉयर्स व मेदांता हॉस्पिटल,पटना के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 20 और 21 सितम्बर,2024 को निःशुल्क मेडिकल चेकअप के लिए कैंप लगाया जायेगा।बिहार फेडरेशन ऑफ वीमेन लॉयर्स की अध्यक्षा अर्चना सिन्हा तथा सचिव, शमा सिन्हा ने ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल, पटना की सहभागिता से बिहार फेडरेशन ऑफ वूमेन लॉयर्स निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व जागरूकता कैंप आयोजित कर रहा है। यह आयोजन पटना हाई कोर्ट के नए भवन के दूसरे तल्ला पर लेडीज लाउंज में आयोजित किया गया है।ये 20 और 21सितंबर, 2024 को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल, पटना के डॉक्टर इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देंगे।जी आई सर्जरी,हड्डी रोग,किडनी व मूत्र,दाँत, डाइटिशियन व इंटरनल मेडिसिन से सम्बन्धित बीमारियों के लिए डॉक्टर परामर्श देंगे। साथ ही  वजन,ब्लड प्रेशर,ब्लड सुगर,एसपीओ 2 व ईसीजी की भी सुविधायें उपलब्ध कराया जायेगा।इस मेडिकल कैंप में  वकीलों,कर्मचारियों व अन्य लोगों को भी स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

REPORT - ANAND VERMA

Editor's Picks