पटना में आयोजित हुई वैश्य समाज की बैठक, एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील

PATNA : बिहार विधानसभा के लिए प्रथम चरण का चुनाव अब खत्म हो गया है. 3 नवम्बर को राज्य में 94 सीटों और 7 नवम्बर को बाकी बचे सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे. मतों की गिनती 10 नवम्बर को की जाएँगी. 

इस बीच अलग अलग दलों के प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं. 

बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी नितिन नवीन की ओर से नमन बांकीपुर कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत आज एक होटल में वैश्य समाज की बैठक आयोजित की गयी. 


जिसमें बिहार प्रदेश वैश्य महासभा के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार (एडवोकेट), मंच संचालन दिलीप कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव मनोज कुमार गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, पटना नगर निगम के पूर्व मेयर संजय कुमार, नितिन अभिषेक, प्रदीप कुमार, विपुल गांधी, अतुल कुमार अभी, महिला अध्यक्ष रीना गुप्ता राधे गुप्ता कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मुकेश कुमार मंटू, रंजीत कुमार राणा जी के साथ शामिल हुए और आगामी 3 नवम्बर को अधिक से अधिक मतदान करने का निवेदन किया.