पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, साइबर अपराध के चार आरोपियों को दबोचा, बैंक में पैसे मंगा ऐसे देते थे घटना को अंजाम

PATNA: राज्य में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में पटना पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जहां गस्ती पुलिस ने एक साइबर अपराधी को एटीएम से पैसा निकालने के दौरान दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि यह साइबर अपराधी विभिन्न बैंक खातों में लोगों को झांसा देकर रुपए मंगावाते हैं। फिर एटीएम से निकासी करते है।
दरअसल, पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने रात्रि गस्ती के दौरान आईडीएफसी बैंक शाखा के एटीएम से साइबर अपराधी को दबोच लिया है। जिसके बाद अपराधी से पूछताछ कर उसके तीन अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़ में आए शातिर साइबर अपराधियों के पास से 10 लाख नगद,11 विभिन्न बैंकों के एटीएम और डेबिट कार्ड, दो मोबाइल बरामद हुआ है। एसीपी सदर कामया मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर्स कॉलोनी स्थित आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की एटीएम में संदिग्ध स्थिति में एक युवक लगातार विभिन्न डेबिट कार्ड से रुपए निकाल कर लाल रंग की पिट्ठू बाग में रख रहा था। संदेह होने पर गस्ती टीम की पुलिस को इसकी तलाशी ली।
वहीं पुलिस तलाशी में युवक के पास से 4 लाख रुपए मिले। और कई एटीएम कार्ड भी मिला। वहीं जिसकी कड़ाई से पूछताछ में अपने अन्य साथियों का पता बताया जिसे पटना से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इसके पूरे गैंग को खंगाला जा रहा है। वहीं बरामद 10 लाख फ्रॉड के रुपयों को ठगी के शिकार लोगों को वापस करने की करवाई जारी है। इसके साथ ही एएसपी सदर ने लोगों से अपील कर कहा है कि वह खुद को जागरूक करें। इससे साइबर अपराध में कमी आएगी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट