पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की जब्त बाइक को मालिकों को सौंपा, दो लोगों को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत चोरी की जब्त बाइक को मालिकों को सौंपा, दो लोगों को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में चोरी की बढ़ती वारदात के बीच पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से चोरी की गई चार मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। साथ ही दो चोरों को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। 


आज बरामद वाहनों को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। यह विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत चलाया गया। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बता दे कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना से लोग परेशान थे। 

बीते महीनों में मसौढ़ी, नूरा और पुनपुन से बाइक की चोरी हुई थी। जिसमें प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस छानबीन में जुटी है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर चार बाइक जप्त किए गए।

पटना से सुजीत की रिपोर्ट