सासाराम में ज्वेलरी कारोबारी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया थाना पर हमला, महिला सहित छह पुलिसकर्मी घायल,SDM की गाड़ी में भी तोड़फोड़

सासाराम में ज्वेलरी कारोबारी की हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया थाना पर हमला, महिला सहित छह पुलिसकर्मी घायल,SDM की गाड़ी में भी तोड़फोड़

SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां जहां बड्डी थाना क्षेत्र में कल हुए एक जेवर कारोबारी सूरज सोनी की हत्या के बाद आज अक्रोशित भीड़ ने थाना पर हमला कर दिया। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में एक महिला सहित पांच पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका यहां इलाज चल रहा है।वहीं जमकर उपद्रव होने के बाद मामला को किसी तरह शांत कराया गया है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है। वही लगभग 8 से अधिक ग्रामीण भी घायल हो गए हैं। जिसमें कई ग्रामीण का सदर अस्पताल  के अलावे निजी अस्पतालों में इलाज कराया जा रहा है।

इससे पहले आक्रोशित गांव वालों ने शुक्रवार को शव रखकर बड्डी थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान नहर सर्विस रोड को जाम कर दिया गया। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पुलिस इन लोगों को समझाने गई तो मामला और बिगड़ गया। भीड़ ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। थाने पर भी पत्थरबाजी हुई। इसमें 6 पुलिस वालों को चोट आई है। एसडीएम की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई है। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने भी भीड़ पर लाठीचार्ज किया है।

बताया गया है कि पत्थरबाजी में 6 पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। एसडीएम की गाड़ी को भी नुकसान हुआ है। आक्रोशित लोग रोहतास एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि मौके पर एसडीएम-एसडीपीओ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित लोग मान नहीं रहे थे। भीड़ बढ़ती देख कर अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई।

मामले में एसपी विनित कुमार ने बताया कि 'कल शाम को हुई हत्या में SIT गठित कर दी गई है। SDPO सासाराम इसको लीड कर रहे हैं। घटना से जुड़ा कुछ सुराग मिला है, जिसकी जानकारी अभी नहीं दे सकते हैं। 

 बता दें कि  बड्डी थाना क्षेत्र के सिकुही गांव के संतोष सोनी के 22 साल के बेटे सूरज सोनी  बीती रात तब हुई जब आलमपुर बाजार में अपनी दुकान बंद करके गांव लौट रहा था। इसी दौरान थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने 7 गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बीती रात ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद रात को ही परिजनों को शव सौंप दिया गया था।

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks