PETROL-DIESEL PRICE : त्योहारों से पहले मोदी सरकार देशवासियों को दे सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का तोहफा, कर सकते हैं इतने रुपए की कटौती
DESK : भारत में अगले महीने से त्योहारों का सीजन शुरू होनेवाला है। ऐसे में देशवासियों के लिए मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो से तीन रुपए की कमी कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो त्योहारों में सरकार की तरफ से यह बड़ा तोहफा होगा। बता दें कि इससे पहले अंतिम बार मार्च में तेल की कीमतों में दो रुपए की कटौती की गई थी।
दरअसल, कच्चे तेल की कीमतों में हाल के हफ्ते में आई गिरावट से पेट्रोलियम कंपनियों के मुनाफे में सुधार हुआ है। जहां मार्च में तेल की कीमत 83-84 डॉलर प्रति बैरल थी। वहीं सितंबर में यह घटकर 74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई। इससे पब्ल्कि सेक्टर की तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की संभावना बनती हुई नजर आ रही है।
सितंबर, 2024 (17 सितंबर तक) में अंतरराष्ट्रीय उत्पाद कीमतों की तुलना में OMCs की शुद्ध प्राप्ति पेट्रोल के लिए 15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 12 रुपये प्रति लीटर ज्यादा रही। इन फ्यूल के खुदरा बिक्री मूल्य (RSP) मार्च, 2024 से जस के तस बने हुए हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती हैं तो उनके 2 से 3 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की गुंजाइश है।