पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन आज, देंगे देश को कई बड़ी सौगात, विश्वकर्मा योजना को प्रधानमंत्री करेंगे लॉन्च
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. देश भर में भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन को मनाने की तैयारी पूरी कर चुकी है. वहीं प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी अपने पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबा मोदी की छह संतानों में से तीसरे हैं. अपने जीवन के शुरुआती समय में ही पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बन गए थे. 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने. 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल की और देश के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी. तीन दशकों में पहली बार बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी भाजपा बन गई. अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी नई दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के पहले चरण का उद्घाटन करने के साथ ही कई जन कल्याण की योजनाओं की शुरुआत करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे. यह योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की आजीविका का समर्थन करेगी. विश्वकर्मा योजना के तहत धातु, लकड़ी, कपड़ा, मिट्टी, पत्थर, चमड़ा, बांस, कागज, कांच और बेंत जैसे असंख्य क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को कवर किया जाएगा. इस योजना से सुनार, लोहार, धोबी, नाई और राजमिस्त्री जैसे व्यवसायों में डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करेगी.
वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में कई अलग अलग तरह से जश्न मनाया जा रहा है. कहीं केक काटा जा रहा है तो कहीं पीएम मोदी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है. वहीं, अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी विकास से जुड़े कार्यों का उद्घाटन करेंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी का कार्यक्रम भाजपा बड़े पैमाने पर मना रही है. जगह जगह कार्यक्रम होंगे और पीएम मोदी के विचार लोगों तक पहुंचाए जायेंगे. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य (ओबीसी मोर्चा) राधेश्याम यादव ने कहा कि भाजपा और ओबीसी समाज पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहा है.
आज विश्वकर्मा जयंती भी है और हैदराबाद के निजाम के शासन से इसी दिन निजात मिली थी. इस दिन को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाते हैं. इन सभी वजहों से ये दिन और भी अहम हो जाता है.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य (ओबीसी मोर्चा) राधेश्याम यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के ग़रीबों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च किया. विकास की मुख्यधारा से कटे 60 करोड़ गरीबों की मूलभूत आवश्यकता को भी पीएम मोदी ने पूरा किया. मुफ्त एलपीजी कनेक्शन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, गरीबों को अन्न देने को योजना पीएम मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. इसलिए हर वर्ग आज पीएम मोदी के जन्मदिन को जोश के साथ मनाया जा रहा है.
बता दें 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कुशल श्रमिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों और शहरी गरीबों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की.
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन के दौरान विश्वकर्मा योजना की घोषणा की. विश्वकर्मा योजना को 17 सितंबर यानी आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा.यह योजना ओबीसी समुदाय से संबंधित पारंपरिक श्रमिकों और शिल्पकारों की आजीविका को बढ़ावा देने के लिए लांच किया गया है. इस योजना में शुरुआत में 13,000 करोड़ रुपये से 15,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा. इसके तहत सुनारों, लोहारों, धोबियों, हेयर-ड्रेसर और कामगारों के विकास को सुनिश्चित किया जायेगा. पीएम विश्वकर्मा योजना को कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने के लिए लांच किया गया है. जिसके परिणामस्वरूप ऐसे श्रमिकों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े समुदायों, महिलाओं, ट्रांसजेंडर और समाज के अन्य कमजोर वर्गों से संबंधित लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण होगा. इस योजना से शिल्प कौशल में शामिल लोगों को सीधा लाभ होगा साथ ही श्रमिकों सहित बड़े पैमाने पर समाज के कमजोर वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते है. बजट 2023 में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई थी.