छपरा में अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

छपरा में अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

CHAPRA : जिले में अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं तीन अपराधी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा चार जिंदा गोली पांच मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। इस संबंध में सदर एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि जिले के गरखा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के भैसमारा नहर के समीप सुनसान जगह पर कुछ अपराधी हथियार के साथ एकत्रित होकर अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। 

गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गरखाथाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं मौके से अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीन मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दंगल राय पिता स्व बजरंगी राय निवासी खोरीपाकर थाना गरखा जिला सारण, आकाश कुमार पिता गिरधारी राय निवासी कोरेया थाना भेल्दी जिला सारण , सोनू कुमार पिता संजय शर्मा निवासी मुरली सिरिसिया थाना भेल्दी जिला सारण , सोनू पासवान पिता लम्बू पासवान निवासी बहरेवा गाछी थाना नयागांव जिला सारण के रूप में हुई। 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, एक मोटरसाइकिल  को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुछताछ के क्रम में गरखा थाना क्षेत्र में दिनांक 17/05/2024 को हुई 4 लाख दस हजार रुपए की लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट के 10 हजार रूपए एवं वादी से लूटे गए एयर बैग और सीएसपी का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। 

मौके से फरार अपराधियों की पहचान मंगल कुमार उर्फ जानू पिता संतोष साह निवासी मणि सिरिसिया थाना अमनौर जिला सारण,प्रीतम कुमार पिता उपेन्द्र राय निवासी जहरी पकडी थाना अमनौर, मनीष कुमार पिता मौजीलाल राय निवासी कुदरबाधा थाना गरखा जिला सारण के रूप में हुई। इस संबंध में गरखा थाने में कांड संख्या 294/24के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks