कैमूर के टॉप 10 अपराधियों में शुमार राकेश पासवान को महिला के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद

KAIMUR : जिले के मोहनिया पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फरार अपराध कर्मी सहित उसे संरक्षण देने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीँ पुलिस ने 5 अवैध हथियार भी जब्त किया है।


कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने मोहनिया थाने पर मंगलवार की दोपहर जानकारी देते हुए बताया कि जिले के टॉप 10 में शामिल फरार अपराधी कर्मी टुन्ना पासवान उर्फ राकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है, जो मोहनिया थाना क्षेत्र के भिट्टी गांव का रहने वाला है। साथ ही फरार अपराध कर्मी को संरक्षण देने के मामले में बरहुली गांव निवासी माला देवी को भी गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया की फरार अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ एवं मोहनिया थाने की टीम द्वारा गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है।अपराधकर्मी बरहुली गाँव के माला देवी के घर में रहता था। जिसके पास से जप्त किए गए हथियारों की भी जांच की जा रही है। जब्त किए गए हथियार में दो देसी कट्टा,तीन देशी राइफल, 5 जिंदा कारतूस, अपाचे मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराध कर्मी 2020 में छापेमारी के क्रम में पुलिस टीम पर भी फायरिंग कर फरार हो गया था। जिसके कई अपराधिक इतिहास भी हैं। पुलिस कई बिंदुओं के गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। वह बिहार के साथ-साथ यूपी के चंदौली में भी लूट कांड मामले में अपराधी रहा है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट