पुलिस लिखी कार से छिनतई करने बाला अंतरजिला गिरोह का हुआ पर्दाफाश महिला समेत पांच लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद

पटना. अपराधियों के एक अंतरजिला गिरोह का पटना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एक महिला समेत चार पुरुष आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी पटनासिटी के कांटी फैक्ट्री से पुलिस ने की है। मामले में सिटी डीएसपी एस ए सारथ ने सोमवार को कहा कि 12 अगस्त को एक चैन स्नैचिंग की घटना हुई थी. 

इसी तरह की कई अन्य घटनायें सामने आई थी जिसपर एक पुलिस की टीम का गठन किया गया. इन सभी मामलों पर जांच शुरू कर दी गई. पुलिस जांच में पता चला कि किसी दूसरे जिले से अपराधकर्मी आते है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। डीएसपी सारथ ने बताया कि ये सभी अपराधकर्मी औरंगाबाद जिले से पुलिस लिखी हुई कार से रात में पटना आते है और फिर सुबह में जो मॉर्निंग वॉक करने वाली महिलाएं होती उनसे छिनतई कर फरार हो जाते थे। फिलहाल इन सभी की गिरफ्तारी हो चूंकि है।

गिरफ्तार आरोपियों में  शाहिद आलम, दानिश खान, आफरीदी खान, सारिफ खान औऱ एक महिला लिली उर्फ पायल है। इन सभी के पास से एक देशी पिस्टल, 5 गोली, 5 मोबाइल, एक पुलिस लिखी कार औऱ पांच मोबाइल बरामद की गई है। फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।