भागलपुर में पुलिस ने शराब कारोबारियों पर कसा शिकंजा, भारी मात्रा में शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : भागलपुर शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से शराब की खरीद बिक्री खुलेआम हो रही है। वही शराब होम डिलीवरी तक किया जा रहा है। इस पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की खरीद बिक्री और होम डिलीवरी शहर के कई क्षेत्रों में किया जा रहा है।

डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जोक्सर तिलकामांझी कोतवाली सीआईटी 2,4 ने इसको लेकर कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घोष पार्क लेन जोकसर और आदमपुर के बीच एक ऑटो रिक्शा से शराब बरामद किया गया। वही एक लड़के को भागते हुए पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा।

उसके पास से भी शराब बरामद हुआ। फिर उस युवक से पूछताछ करने के बाद कई बातों का खुलासा हुआ। उस युवक के निशानदेही पर अवैध शराब माफिया संजीव नयन के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। वहां से भारी मात्रा में 352 लीटर शराब बरामद किया गया। 

इस छापेमारी अभियान में संजीव नयन और कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है वही अंधेरे का फायदा उठाकर सुमित   तांती फरार हो गया  जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है वही इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने दी और उन्होंने कहा कि यह छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट