छात्र को चाकू मारने के मामले में पुलिस को मिली सफलता, एक को किया गिरफ्तार

PATNA: पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने मृतक के एक दोस्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी राजेन्द्र भील ने यह जानकारी दी है. 

बताते चले की अमन राज मलाही पकड़ी चौक के समीप एक कोचिंग में 11 वीं का छात्र था. वह पटना के इंदिरानगर इलाके में रहता था. उसके पिता कपडे की एक दुकान में काम करते हैं. सोमवार को कोचिंग से निकलने के बाद अमन के ही तीन दोस्तों ने उसे घेर लिया. उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद उसके पेट में चाकू मार दिया. इलाज के उसे एक स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. बाद में इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले जाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गई. 

विवाद के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की उसके कोचिंग के कुछ छात्र उसकी दोस्त की बहन से फोन पर बात करते थे. यह अमन को अच्छा नहीं लगता था. उसने इस बारे में लड़कों को बोला भी था. इसी मामले ने तूल पकड़ लिया और अमन का कोचिंग के छात्रों से झगड़ा हो गया. बहरहाल इस घटना के बाद अमन के घर में मातम पसरा है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट