भागलपुर में हुई प्रेमिका हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को तेलंगाना से दबोचा

भागलपुर में हुई प्रेमिका हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को तेलंगाना से दबोचा

BHAGALPUR: भागलपुर जिले के नाथनगर थाना पुलिस ने सुखराज राज उच्च विद्यालय परिसर में हत्या कर फेंके गए शव मामले में खुलासा करते हुए घटना के मुख्य आरोपित को तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की पहचान जिला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी साहपुर निवासी मो. आजाद के रूप में किया है।

भागलपुर जिले के नाथनगर रेलवे स्टेशन रोड स्थित सुखराज राय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैंपस में बीते 15 अक्टूबर को एक युवती का शव मिला था। शव मिलने की सूचना इलाके में काफी तेजी से फैल गई थी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।

वहीं घटना की सूचना पर नाथनगर थानेदार मोहम्मद मेहताब खान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गए थे। डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल कलेक्ट किया था।

मामले की सूचना पर भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। वहीं तुरंत घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का भी गठन किया था।

Editor's Picks