शराब कारोबारियों का अनोखा कारनामा देखकर दंग रह गयी पुलिस, नदी में छुपाकर रखे विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद

शराब कारोबारियों का अनोखा कारनामा देखकर दंग रह गयी पुलिस, नदी में छुपाकर रखे विदेशी शराब की बड़ी खेप किया बरामद

GAYA : बिहार के गया जिले के बोधगया में सुबह पुलिस ने नदी में शराब माफियाओं के द्वारा छुपा कर रखे गये अवैध शराब को बरामद किया है। शराब कारोबारियों का अनोखा कारनामा देखकर पुलिस भी चौंक गई। मामला मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोशिला गांव के समीप स्थित नदी का है। 

इस मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस कोशिला गांव के समीप स्थित नदी के किनारे छानबीन कर रही थी। पानी में घुसकर जांच करते देख लोग हैरान हो रहे थे। लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि पुलिस नदी में क्या तलाश कर रही है। 

नदी में पुलिस बल को देख, आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोग कुछ और समझते, तब तक पुलिस नदी से एक-एक कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने लगी। लोगों की नजर जब बरामद शराब पर पड़ी तो सभी हैरान रह गए। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

गया से मनोज की रिपोर्ट


Editor's Picks