बांका में टेम्पू पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

बांका में टेम्पू पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका जिला के दर्दमारा चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरिक्षक पिंटु शाह के नेतृत्व में चलाई गई वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक टैम्पो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। मौके से फरार हो रहे वाहन चालक सह शराब तस्कर को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया। 


गिरफ्तार तस्कर जमुई जिला के झाझा थानाक्षेत्र अन्तर्गत गीधको गांव निवासी दिलिप वर्मा है। सहायक अवर निरीक्षक ने बताया की दर्दमारा चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। इस दौरान एक टैम्पो वाहन के चालक वाहन जांच होते देख अपनी वाहन लेकर फरार होने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। 

तलाशी के दौरान वाहन से कार्टुन में रखे विभिन्न ब्रांड के 37 बोतल कुल 13.875 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर ने बताया की झारखंड राज्य के देवघर से शराब खरीदकर जमुई के झाझा डिलिवरी देनी थी। सहायक अवर निरिक्षक ने बताया की जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई किया जा रहा है।

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट