प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का सारण पुलिस ने किया खुलासा, तीन भाईयों सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

छपरा - जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद युवक का शव फेक देने के मामले का सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए घटना को अंजाम देने वाले तीन भाईयों सहित कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 22 अगस्त को जय प्रकाश कुमार उर्फ सिंटू पिता मुखी राय निवासी ब्रह्मपुर नयी बस्ती थाना भगवान बाजार जिला सारण की गला रेतकर हत्या कर शव को बहादूर बहेलिया होटल के पास पश्चिम में फेंक दिया गया था. इस बाबत मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया.
अनुसंधान के क्रम में घटना को अंजाम देने वाले अप्राथमिकी अभियुक्त अनिल कुमार पिता राम जीवन चौधरी निवासी अजायबगंज थाना भगवान बाजार जिला सारण, तीन भाईयों नागेन्द्र महतो, सत्येन्द्र महतो और उमा महतो पिता पशुपति महतो निवासी मंगाईडीह थाना मुफ्फसिल जिला सारण, शोभा देवी पति गौरी शंकर महतो निवासी गुन्धरी थाना एकमा जिला सारण को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक युवक का प्रेम प्रसंग शादी शुदा महिला से था और शादी शुदा महिला का प्रेम प्रसंग अन्य पुरूषों के साथ था इसी को लेकर महिला के अन्य साथियों और भाइयों द्वारा मृतक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू,चार मोबाइल, एक तकिया एवं एक बोरा बरामद किया है.