रोहतास में कांवरियों का डीजे पुलिस ने किया जब्त, बीच सड़क पर जमकर हुआ बवाल

रोहतास में कांवरियों का डीजे पुलिस ने किया जब्त, बीच सड़क पर जमकर हुआ बवाल

SASARAM : बक्सर से जल लेकर कैमूर पहाड़ी के चौरासन शिव मंदिर जा रहे कांवरियों का डीजे जप्त कर लिए जाने पर कांवरियों ने हंगामा किया। साथ ही रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी के पास सड़क जाम कर दिया। बता दे की सैकड़ो कांवरियो का जत्था प्रत्येक सोमवार को बक्सर से गंगा का जल लेकर कैमूर पहाड़ी पर स्थित चौराशन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं। 

इसी दौरान यह लोग जब बंजारी के पास स्थित दुर्गा मंदिर में विश्राम कर रहे थे, तो इन कांवरियों को स्वागत करने के लिए रोहतास बाजार की ओर से टेंट हाउस से एक डीजे बजाते हुए आ रहा था। जिसे स्थानीय प्रशासन ने जप्त कर लिया। 

जब इसकी सूचना कांवरियो को मिली तो कावरिया हंगामा करने लगे तथा बंजारी के पास सड़क को जाम कर दिया। बाद में रोहतास के थानाध्यक्ष निर्गुण भूषण प्रसाद तथा अंचलाधिकारी ने किसी तरह समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया तथा कम आवाज में सामान्य बाजा बजाते हुए कांवरियों को जाने की इजाजत मिली। तब जाकर श्रद्धालु शांत हुए।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट  

Editor's Picks