बगहा में व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगने मामले में सिम कार्ड दुकानदार शातिर रजनीश मिश्रा सहित कुल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने एक देशी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस और तीन मोबाइल बरामद किया है।
इस संबंध मे बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया की रंगदारी में इस्तेमाल किये गए सिम कार्ड औऱ रंंगदारी मांगने मे प्रयुक्त फ़ोन भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने रामनगर के व्यवसाईयों समेत शिक्षक से 20 लाख की मांगी थी।
इसे काफी गंभीरता से लेते हुये रामनगर SDPO नंदजी प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम को सफलता मिली है। साथ ही उन्होने यह भी बताया की गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिये जायेंगे। उन्होंने कहा की इस टीम मे शामिल सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट