बाइक चोर गिरोह पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, चोरी की छह गाड़ियों संग दो चोर गिरफ्तार

LAKHISARAI :  रामगढ़ थाना अंतर्गत बाइक चोर गिरोह पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है। छापेमारी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस ने 6 बाइक भी बरामद किया है। 

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया की रामगढ़ थानाध्यक्ष को  गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने का धंधा करते हैं।  जिसके बाद थानाध्यक्ष रामगढ़ एवं थानाध्यक्ष हलसी ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए रामगढ़ थाना अंतर्गत नंदनामा गांव में छापेमारी कर पवन कुमार पिता - उदय तांती एवं रंजीत कुमार पिता -भगवान साव को  चोरी के बाइक के साथ घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं मोहित कुमार पिता नारायण साव एवं पिंटू साव  बाबू टोला रामगढ़ चौक  यहां से एक-एक बाइक बरामद हुई है और  मौके से दोनों लोग फरार हो गए। 6 में से 5 बाइक चोरी की है। पुलिस द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर सभी के गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी किया जा रहा है।